दून में 23 से 26 अक्टूबर 2017 तक आयोजित किया जायेगा नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट

0
84

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को स्मृति चिह्न भेंट करते क्रि केट एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र। 

देहरादून (संवाददाता) : देहरादून में 23 से 26 अक्टूबर 2017 नेशनल ब्लाइन्ड क्रि केट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। नेशनल ब्लाइंड क्रि केट टूर्नामेंट उत्तराखंड राज्य में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर नेशनल ब्लाइंड क्रि केट टूर्नामेंट को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। रविवार को नेशनल नॉर्थ जोन ब्लाइंड क्रि केट एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। इस मौके पर एसोसिएशन ने सीएम को बताया कि इस क्रि केट टूर्नामेंट में लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। टूर्नामेंट देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉम्पलेक्स तथा रेंजर ग्राउंड के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉपलेक्स में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य में नेशनल ब्लाइन्ड क्रि केट टूर्नामेंट के आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नेशनल नॉर्थ जोन ब्लाइंड क्रि केट ऐसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया । 
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को स्मृति चिह्न भेंट करते क्रि केट एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र। 

LEAVE A REPLY