पुलिस ने दो और स्मैक तस्कर दबोचे; उन में से एक इंजीनियरिंग का छात्र था

0
71
  • लखनऊ से मंगाई जाती थी दून के छात्रों के लिए स्मैक
  • पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तनुज जोशी डीआईटी कॉलेज में बीटेक का छात्र है।
  • जबकि समद खान खास तौर पर लखनऊ से स्मैक बेचने दून आता है।
  • दोनों मिलकर दून के युवाओं को अवैध नशा सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते हैं।

देहरादून (संवाददाता) : दून के छात्रों को अवैध रूप से नशा सप्लाई करने वाले डीआईटी के इंजीनियरिंग के छात्र समेत दो नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपित लखनऊ से खास तौर पर नशा यहां लाया करते थे। नशा तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रविवार को राजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सांगवान पीजी होम्स राजपुर में कुछ छात्र स्मैक बेच रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए मौके पर छात्रों को स्मैक बेचते हुए दो युवकों को दबोच लिया। आरोपितों के पास से पुलिस को 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम तनुज जोशी निवासी इंदिरा नगर थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ हाल निवासी सांगवान होम्स व समद खान निवासी इंदिरा नगर थाना गाजीपुर लखनऊ बताए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तनुज जोशी डीआईटी कॉलेज में बीटेक का छात्र है। जबकि समद खान खास तौर पर लखनऊ से स्मैक बेचने दून आता है। दोनों मिलकर दून के युवाओं को अवैध नशा सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजपुर हरिओम राज चौहान, चौकी प्रभारी जाखन उपनिरीक्षक उमेश कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, गौरव गुसाई व रामलाल शामिल रहे। 

LEAVE A REPLY