प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बांटे मिट्टी के दिए

0
123

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों नानाजी देशमुख के शताब्दी समारोह के एक कार्यक्रम में देश वासियों से अपील की थी कि अबकी बार दिवाली में ‘कुम्हार से दिए अवश्य खरीदें, ताकि उनकी भी दिवाली रोशन हो’ मोदी की इस अपील का असर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर गहरे तक हुआ, किशोर ने इसे कल प्रत्यक्ष रूप से ब्यवहार में ला कर सिद्ध भी कर दिया   
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कल उत्तराखण्ड सर्व समाज महासंघ की महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में दिवाली के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को मिट्टी के दीये बांटे

देहरादून (संवाददाता) : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों नानाजी देशमुख के शताब्दी समारोह के एक कार्यक्रम में देश वासियों से अपील की थी कि अबकी बार दिवाली में ‘कुम्हार से दिए अवश्य खरीदें, ताकि उनकी भी दिवाली रोशन हो’ मोदी की इस अपील का असर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर गहरे तक हुआ, किशोर ने इसे कल प्रत्यक्ष रूप से ब्यवहार में ला कर सिद्ध भी कर दिया
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कल उत्तराखण्ड सर्व समाज महासंघ की महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में दिवाली के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को मिट्टी के दीये बांटे। इसके लिए उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।

उन्होंने कहा सर्वसमाज महासंघ उत्तराखण्ड के सभी त्योहारों को अलग तरीके से मनाने तथा सभी जाति व समुदायों को साथ लेकर चलने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा महासंघ ने आज दिवाली के अवसर पर समाज के वरिष्ठ लोगों को मिट्टी के दिए देकर जो संदेश देने का कार्य किया है, वे सराहनीय है। इसका अन्य लोगों को भी अनुसरण करना चाहिए। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार वालिया ने कहा कि सर्वसमाज व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहा है। क्योंकि जब तक व्यवस्था परिवर्तित नहीं होगी गरीब समाज का उत्थान नहीं होगा। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड सर्वसमाज महासंघ प्रदेश में प्रत्येक ग्राम सभा एवं वाडरे में सर्व समाज पंचायत का आयोजन करेगा। इन पंचायतों में लोगों को महासंघ से जोड़ने के साथ ही क्षेत्र की जन समस्याओं की जानकारी ली जाएगी।

उन्होंने कहा अब तक 84 बिरादरियां एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि महासंघ से जुड़ चुके है। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक सारिका प्रधान ने कहा कि महासंघ अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा। इस मौके पर झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल, माकूब सिद्दकी, पदम थापा, अनिल कक्कड़, विजेन्द्र बसंल, मीना राणा व सुरेश गुरूंग आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY