डेंगू के 24 मरीज आए सामने, नहीं थम रहा डंक

0
72

देहरादून। संवाददाता। सुबह शाम की ठंडक के बाद भी डेंगू का प्रकोप अभी भी बना हुआ है। ताजा रिपोर्ट में 24 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें एक दून और बाकी 23 हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से हैं। देहरादून जनपद में अब तक डेंगू के 289 मरीज मिल चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बाद भी डेंगू का डंक कमजोर होता नहीं दिख रहा। हर दिन डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू के अभी तक सबसे अधिक देहरादून में 137 मरीज सामने आए हैं, जबकि हरिदर में 112 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह कि इस वर्ष डेंगू से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

इधर, स्वाइन फ्लू का भी एक मामला और सामने आया है। यह मरीज मैक्स अस्पताल में भर्ती है। स्वाइन फ्लू के अक्टूबर में अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू के 172 मरीज सामने आए हैं। जिसमें बीस मरीजों की मौत हुई है। वर्तमान समय में स्वाइन फ्लू के 12 मरीज हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती हैं।

LEAVE A REPLY