स्वरोजगार के ओर अग्रसर होता उत्तराखण्डः मुख्यमंत्री

0
870

देहरादून।ब्यूरो। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि युवा पीढ़ी तेजी से स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो रही है। प्रदेश के विभिन्न सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के विकास से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।

न्यू कैंट रोड स्थित जनता दर्शन हॉल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार का सबसे अच्छा साधन स्वरोजगार है। वर्तमान में तकनीकी का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही घरेलू उत्पादों की ओर लोगों का रुझान भी बढ़ा है। उत्तराखंड के घरेलू उत्पादों के विकास के लिए अपार संभावनाएं हैं। घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग के लिए युवाओं के कौशल का विकास करना होगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टाल का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया।

 

LEAVE A REPLY