विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज के पुरातन छात्रों ने आयोजित किया पुरातन छात्र दिवाली मिलन सम्मेलन

0
139

पिथौरागढ़ (संवाददाता) : विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज में बीते शुक्रवार को पुरातन छात्र दिवाली मिलन सम्मेलन का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. चंदन सिंह तड़ागी, मार्गदर्शक डॉ. आशुतोष पांडेय और अध्यक्ष भूपेश जोशी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पुरातन छात्रों ने विद्यालय से जुड़े तमाम स्मरण साझा किए और विद्यालय हित में तमाम सुझाव दिए। पुरातन छात्रों ने विद्यालय से पढ़े छात्रों का सदस्यता अभियान चलाने की राय दी। प्रधानाचार्य डॉ. चंदन तड़ागी ने विद्यालय के पुरातन छात्रों को अपनी निधि बताते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन विद्यालय के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के दौरान पुरातन छात्र परिषद के कार्यकाल को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष भूपेश जोशी, उपाध्यक्ष विमल जोशी, सचिव पंकज कलखुडिया, उपसचिव किशोर जोशी, मागर्दशक डॉ. आशुतोष पांडेय, संरक्षक पवन कुमार जोशी, संदीप कोठारी, हरीश पांडेय, विप्लव भट्ट, विमल जोशी, हितेश जोशी, प्रदीप कुमार अवस्थी, कुमुदकांत जोशी, मनोज पंत, मनीष देवलाल, प्रेम बल्लभ जोशी, विजयानंद जोशी, लीलाधर शर्मा, संजय तिवारी, त्रिलोकीनाथ तिवारी, मनोज थापा, योगेश भट्ट निशांत कापड़ी, मनीष चौधरी, भानु प्रताप बिष्ट, राजेश पांडेय, डा.अनिल कुमार पंत, विपिन चंद्र उपाध्याय, ललित मोहन कांडपाल, विनोद उप्रेती, विदित जोशी, रोहित गड़कोटी आदि मौजूद थे। अगला छात्र सम्मेलन 17 दिसंबर को आयोजित होगा।

LEAVE A REPLY