पुलिस स्मृति परेड में दी गई उत्तराखंड के सात शहीद पुलिसकर्मियों समेत देशभर के शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि

0
121
  • पुलिस थानों की मजबूती के लिए 3 करोड़ की धनराशि जारी की
  • पुलिसकर्मियों का वाहन भत्ता 1200 प्रतिमाह करने की घोषणा की 
  • पुलिस कर्मियों के आवास की कमी को दूर करने की भी घोषणा की।
  • हरिद्वार में गोकशी के लिए बनेगा विशेष स्क्वॉड 

देहरादून (संवाददाता) : राजधानी देहरादून स्थित पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस पर परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड के शहीद हुए सात पुलिसकर्मियों समेत देशभर के शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी कर्इ। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिसकर्मियों के लिए कर्इ घोषणाएं भी की।

राजधानी देहरादून में हुए पुलिस स्मृति परेड कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे। कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गर्इ। कार्यक्रम में मौजूद सीएम ने पुलिसकर्मियों के लिए कई घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा की मजबूती के लिये पुलिस कर्मी कर्त्यव्यनिष्ठा से कार्य करें।

इस दौरान उन्होंने पुलिस थानों की मजबूती के लिए 3 करोड़ की धनराशि जारी करने, पुलिसकर्मियों का वाहन भत्ता 1200 प्रतिमाह करने, पुलिस कर्मियों के आवास की कमी को दूर करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार में गोकशी के लिए विशेष स्क्वॉड बनाने के निर्देश भी डीजीपी को दिये।

LEAVE A REPLY