रानीखेत के बग्लालीपोखर में ऐतिहासिक बग्वाली मेला हुआ शुरू; ओड़ा भेंटने की परम्परा के साथ शुरू होता है मेला 

0
171
  • प्रतिवर्ष ओड़ा भेंटने की परम्परा के साथ शुरू होता है मेला 
  • रणबाकुरों ने वीररस से भरा सरंकार नृत्य करते हुए नगाड़ों के साथ ओड़ा भेंटा

रानीखेत (अल्मोड़ा) : यहाँ द्वाराहाट के निकट बग्लालीपोखर में प्रतिवर्ष लगाने वाला ऐतिहासिक बग्वाली मेला ओड़ा भेंटने की परम्परा के साथ शुरू हो गया। रणबाकुरों ने नागड़ निसाणौ के साथ ओड़ा भेंटने की रस्म निभाई।

शनिवार को भंडर गांव के थोकदार बहादुर सिंह भंडारी व पधान भगवान सिंह भंडारी के नेतृत्व में रणबाकुरों ने वीररस से भरा सरंकार नृत्य करते हुए नागर  निशाडों के साथ ओड़ा भेंटा। मेले का शुभारम्भ करते हुए विधायक महेश नेगी ने कहा कि मेला हमारी पौराणिक धरोहर है। उन्होने मेला समिति को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। नवयुवक संस्कृतिक अल्मोड़ा तथा स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे खूब वाहवाही लूटी।

मेले में दूरदराज के गांवों से पहुंचे लोगों ने शिरकत की। इस दौरान मेला समिति अध्यक्ष हरीश भंडारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह बिष्ट, विनोद अधिकारी, बलबीर सिंह, मनोज पांडे, एलएम पांडे, दामोदर जोशी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY