तीन कुमाऊं राइफल्स ने मां कालिका को समर्पित किया 100 किलो का घंटा; कुमाऊं राइफल्स की ईष्ट देवी हैं हाट की कालिका

0
244

तीन कुमाऊं राइफल्स की स्थापना को कल 23 अक्टूबर को 100 साल पूरे हो रहे हैं। तीन कुमाऊं को भारतीय सेना की पहली कुमाऊंनी बटालियन होने का गौरव प्राप्त है। तीन कुमाऊं पिथौरागढ़ जनपद में शतवर्षीय आयोजन को पूरे उत्साह के साथ मना रही है

गंगोलीहाट (पिथोरागढ़) : भारतीय सेना के तीन कुमाऊं राइफल्स का स्थापना के सौ साल पूरे होने पर शतवर्षीय उत्सव मां कालिका के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गया है। मां कालिका भारतीय सेना कुमाऊं राइफल्स की ईष्ट देवी हैं। इस दौरान सेना ने मंदिर में 100 किलो का घंटा भी अर्पित किया।

स्मरणीय है कि तीन कुमाऊं राइफल्स की स्थापना को कल 23 अक्टूबर को 100 साल पूरे हो रहे हैं। तीन कुमाऊं को भारतीय सेना की पहली कुमाऊंनी बटालियन होने का गौरव प्राप्त है। तीन कुमाऊं पिथौरागढ़ जनपद में शतवर्षीय आयोजन को पूरे उत्साह के साथ मना रही है

मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के विशेष कार्यक्रम के दौरान तीन कुमाऊं सेना राइफल्स के जवानों ने बैंड की विशेष प्रस्तुति से मां कालिका को प्रसन्न करने की कोशिश की। मंदिर में सेना की तरफ से भंडारा भी आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में तीन कुमाऊं राइफल्स के पूर्व सैनिक और उनके परिवारजनों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान सेना के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY