चीन बोर्डर पर सूबेदार के रूप में तैनात है सीएम योगी आदित्यनाथ के भाई; योगी आदित्यनाथ संन्यास और राजनीति का लंबा सफर तय कर चुके हैं.

0
59

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पन्चुर गाँव के रहने वाले योगी चार भाई और तीन बहनें है. इसमें योगी दूसरे नंबर के भाई हैं. उनके दो भाई कॉलेज में नौकरी करते हैं, जबकि एक भाई सेना की गढ़वाल रेजिमेंट में सूबेदार हैं. मानवेन्द्र मोहन उनसे बड़े हैं, शैलेन्द्र और महेंद्र मोहन छोटे हैं. योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढवाल के इस गांव से संन्यास और राजनीति का लंबा सफर तय कर चुके हैं.

देहरादून (संवाददाता) :  दुनियां के लिए यह अजूबा हो सकता है कि यूपी सीएम के भाई सेना में नौकरी कर रहे हैं. आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेन्द्र मोहन इंडियन आर्मी में सूबेदार हैं. चीन के माना बॉर्डर पर तैनात हैं शैलेंद्र .

योगी के भाई ने क्या कहा कि ‘हम किसी भी सुरक्षा चुनौती के खिलाफ पूरे साल सीमा पर पहरा देते हैं. यह क्षेत्र हमारी मातृभूमि है. हम इसे किसी भी कीमत पर सुरक्षित रखेंगे.” शैलेन्द्र को गढ़वाल स्काउट इकाई में माना बॉर्डर के पास तैनात किया गया है. यहां पहाड़ी सीमाओं की रक्षा के लिए सैनिकों के रूप में केवल स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाता है.  यह पूछने पर कि क्या उनके बड़े भाई (योगी) से उनकी मुलाकात होती है. इस पर उन्होंने कहा कि योगी के यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद उनसे दिल्ली में एक बार ही मुलाकात हुई.

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पन्चुर गाँव के रहने वाले योगी चार भाई और तीन बहनें है. इसमें योगी दूसरे नंबर के भाई हैं. उनके दो भाई कॉलेज में नौकरी करते हैं, जबकि एक भाई सेना की गढ़वाल रेजिमेंट में सूबेदार हैं. मानवेन्द्र मोहन उनसे बड़े हैं, शैलेन्द्र और महेंद्र मोहन छोटे हैं. योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढवाल के इस गांव से संन्यास और राजनीति का लंबा सफर तय कर चुके हैं.

 

LEAVE A REPLY