आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो जरूर पढ़े ये खबर

0
75

देहरादून। संवाददाता। अगर आप ट्रेन का सफर कर रहे हैं तो बुधवार से नई समय-सारिणी की जानकारी जरूर ले लें। कहीं ऐसा न हो कि पांच मिनट की देरी आपकी ट्रेन मिस करा दे। उत्तर रेलवे की ओर से देहरादून आने और जाने वाली कुछ ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया दिया है। आज से यह बदलाव लागू माना जाएगा।

दून से देर रात दिल्ली जाने वाली नंदा देवी एसी एक्सप्रेस अब साढ़े 11 बजे के बजाए 11रू35 पर जाएगी। इसी तरह अगर आप रात को काठगोदाम एक्सप्रेस से जाना चाहते हैं तो पांच मिनट पहले पहुंच जाएं। पहले यह ट्रेन रात 11 बजे जाती थी, मगर नए शेड्यूल में इसका समय रात 10रू55 बजे कर दिया गया है। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलने वाली राप्ति गंगाध्गोरखपुर एक्सप्रेस भी अब दोपहर दो बजे के बजाए पांच मिनट पहले 1रू55 पर पहुंचेगी।

वापसी में यह गाड़ी दोपहर साढ़े तीन बजे के बजाए पांच मिनट पहले यानी 3रू25 पर रवाना हुआ करेगी। दिल्ली से आने वाली मसूरी एक्सप्रेस भी अब सुबह 8रू10 बजे के बजाए 20 मिनट की देरी से 8रू30 बजे पहुंचेगी। हालांकि, वापसी में यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर ही जाएगी। सप्ताह में एक दिन चलने वाली चेन्नई एक्सप्रेस अब सुबह पांच बजे के बजाए सुबह 4रू45 पर दून पहुंचेगी। रेलवे स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि बाकी ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

LEAVE A REPLY