आईएस अफसरों के अतिरिक्त जिम्मेंदारी सहित हुए ताबदले, पीसीएस अफसरों के बढ़े कद

0
256

देहरादून। संवाददाता। शासन ने बुधावार को करीब 15 आईएएस अफसरों की जिम्मेंदारियों में बड़ा फेरबदल किया हैं। वहीं कुछ का कद बढा़ है तो कुछ को अतिरिक्त जिम्मेंदारी सौंपीे गई हैं।शासन से जारी तबादला लिस्ट के अनुसार आईएस डा. रणवीर सिंह को अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण की अतिरिक्त जिम्मेंदारी सौंपी गई है। वहीं आईएस ओम प्रकाश को अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूसीएडीए की अतिरिक्त भार दिया गया है।

आईएस आनंद वर्धन को प्रमुख सचिव सचिवालय नियुक्त किया गया है। आईएस भूपिन्दर कौर औलख को सचिव खेल/युवा कल्याण का अतिरिक्त भार सौंपा गया है। आईएस अमित सिंह नेगी को आयुक्त कर के पद पर स्थानांतरित करने के साथ ही सचिव नियोजन की अतिरिक्त जिम्मेंदारी सौंपी गई है।

आईएस हरबंस सिंह चुघ को सचिव प्रभारी खेल युवा कल्याण के साथ ही सचिव प्रभारी सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। आईएस डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव मुख्यमंत्री के पद से अपर सचिव कृषि दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी के पद पर तैनात किया गया है।

आईएस सौजन्या को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेंदारी दी गई हैं। आईएस डा. आर राजेश कुमार को प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड राज्य औद्यौगिक विकास निगम सिडकुल की जिम्मेंदारी सौंपी गई हैं। आईएस युगल किशोर पंत को आयुक्त आबकारी तैनात किया गया है।

आईएस डा. वी षणमुगम को आयुक्त आबकारी बनाया गया है। आईपीएस विम्मी सचदेवा को निदेशक खेल एवं अपर सचिव गृह की अतिरिक्त जिम्मेंदारी दी गई हैं। पीसीएस राम विलास यादव को निदेशक खेल एवं अपर सचिव गृह की अतिरिक्त जिम्मेंदारी सौंपी गई हैं।

पीसीएस मेहरबार सिंह बिष्ट को अपर सचिव दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी सौंपा गया है। पीसीएस अधिकारी कैप्टन आलोक शेखर तिवारी को अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सहित निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना आईसीडीएस सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY