चीन सीमा के दो गांव उमछियां व चल हुए सौर ऊर्जा से रोशन

0
76

देहरादून (संवाददाता) :  केंद्र सरकार की हर गाँव तक विजली पहुचाने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आज बड़ी सफ़लटा मिली। इस योजना के तहत चीनी सीमा से लगे दो गाँव उमछियां व चल विद्युत प्रकाश से रोशन हो गए ।  प्रदेश की ऊर्जा सचिव राधिका झा ने जानकारी देते हुए बताया कि चीन बार्डर से लगे पिथौरागढ़ जिले के उमछियां व चल दो गांवों को सौर ऊर्जा से  रोशन कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ये गांव चीन की सीमा से सटे हुए हैं। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत अव तक नयी सरकार बनने के बाद 28 राजस्व ग्रामों को ऊर्जीकृत किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार उमछियां व चल में आज भी 25 किमी पैदल मार्ग तय कर जान पड़ता है। इन गावों में आज विजली पहुचने से गांववासी प्रसन्न हैं। श्रीमती झा ने इस योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण के कार्य में तेजी लाने के विभाग के उच्चाधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं, वन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी प्रकार की कोताही न बरते।

LEAVE A REPLY