हरिद्वार मेला क्षेत्र पर रहेगा उत्तरप्रदेश का कब्जा

0
156

ऊधमसिंहनगर। संवाददाता।

उत्तर प्रदेश सरकार में सिंचाई एवं अल्पसंख्यक राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि उत्तराखंड के साथ सिंचाई परिसंपत्तियों के बंटवारे का समाधान कर लिया गया है। फिलहाल हरिद्वार मेला परिक्षेत्र पर उत्तर प्रदेश सरकार काबिज रहेगी। कुंभ व अर्द्ध कुंभ जैसे मेलों का आयोजन उत्तराखंड सरकार के अधीन होगा।

सोमवार की शाम बाजपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता के आवास पर पहुंचे औलख ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बनबसा में स्थित शारदा बैराज डैम के बंटवारे सहित सिंचाई विभाग की सभी परिसंपत्तियों के बंटवारे में सहमति होने व मंगलवार को इनसे संदर्भित पत्रावलियों को अंतिम रूप देने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उप्र में योगी जी के नाम के साथ-साथ काम भी चल रहा है। सरकार ने चार माह में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। हमारा जो संकल्प पत्र था उसी के तहत काम किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY