सरकार पर तंज कसने के लिए हरीश बन बैठे कवि

0
154

देहरादून। संवाददाता।

 

 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का सोमवार को कवि के जैसा रूप सभी ने देखा। उन्होंेंने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा। उनकी तुकबंदी के बोल हैं-खोलो लाल अब आंखें खोलों, दिल के साथ कुछ दिमाग को भी टटोलो। 3.5 साल यूं ही बीत गए, तीज त्योहार सब आए और चले गए पर अच्छे दिन और दूर भए। मन की बात कहते भय्या भूल गए जन धन के खाते सूखे रह गए।

ना आमदनी दुगनी हुई ना महंगाई कम हुई। कर्ज माफ नहीं हुआ यूं ही मर गए फिर भी वो मन की बात कहते चले गए। डबल इंजन दिया 20 हजार पद खाली, फिर भी नौकरी को तरसते रह गए, अब तो भय्यया नौकरी का दरवाजा खोलो कभी तो युवा के मन की बात बोलो। उठो भय्या दिल का दरवाजा खोलो, वक्त बीत रहा, मन की आंखें खोलो अब तो नौकरी का दरवाजा खोलो।

 

LEAVE A REPLY