अरविंद केजरीवाल ने बनाया वकील तो अजय माकन का पी चिदंबरम पर तंज- ”बधाई हो पी चिदंबरम जी”

0
100

नई दिल्ली (एजेंसीज) :  दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली सरकार का वकील बनाए जाने पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “बधाई हो पी चिदंबरम जी। एक समय आप अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आप के निशाने पर थे।” उसी ट्वीट में माकन ने लिखा है, “क्या अब ‘आप’ माफी मांगेगी?” बता दें कि साल 2014 में अरविंद केजरीवाल ने करप्ट पॉलिटिशिन्स की एक लिस्ट जारी की थी जिसमें नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव समेत पी चिदंबरम का भी नाम शामिल था।

गौरतलब है कि दिल्ली का संवैधानिक बॉस कौन है? इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार का पक्ष रखने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम समेत नौ नामी वकीलों की टीम बनाई है। ये टीम पांच जजों की संविधान पीठ के सामने दिल्ली सरकार का पक्ष रखेगी। चिदंबरम के अलावा इंदिरा जयसिंह, गोपाल सुब्रमण्यम और राजीव धवन भी इस टीम में शामिल हैं। गोपाल सुब्रमण्यम गुरुवार की सुनवाई में कोर्ट में पेश हुए थे। मामले की अगली सुनवाई मंगलवार (07 नवंबर) को होगी। माना जा रहा है कि पी चिदंबरम उस दिन सुनवाई में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY