उत्तराखण्ड में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

0
991

देहरादून। संवाददाता।

प्रशासन ने उत्तराखंड में अगले 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया है। दून, हरिद्वार समेत विभिन्न इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं सड़कें बंद होने व खुलने का सिललिला भी थम नहीं रहा है।

सुबह बदरीनाथ के पास लामबगड़ में मलबा आने से यह हाईवे फिर से बंद हो गया। यह स्थान सेना के लिए भी चुनौती बना हुआ है। सेना के लिए रसद और अन्य सामाग्री लेकर जवान भूस्खलन क्षेत्र को पैदल ही पार करने का जोखिम तक उठा रहे हैं।

दूसरी ओर केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही सुचारु है। निरंतर बारिश से नदियां भी उफान पर हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा के पास बह रही है। जबकि गढ़वाल में मंदाकिनी, नंदाकिनी, अलकनंदा और भागीरथी के अलावा कुमाऊं में गोरी, काली, सरयू और शारदा भी अपने उच्चतम बिंदु से बढ़ चुकी हैं।

LEAVE A REPLY