राज्य स्थापना दिवस पर डिप्टी स्पीकर रघुवीर सिंह चौहान ने भराड़ीसैंण स्थित निर्माणाधीन विधानसभा परिसर में तिरंगा फहराया; कहा- स्थाई राजधानी बने गैरसैण

0
81

देहरादून (संवाददाता) : राज्य स्थापना दिवस पर डिप्टी स्पीकर रघुवीर सिंह चौहान ने भराड़ीसैंण स्थित निर्माणाधीन विधानसभा परिसर में तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी बना दिया जाना चाहिए। विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण के दौरान आयोजित समारोह में उन्होंने शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सूचना निदेशालय द्वारा प्रकाशित ”संकल्प से सिद्धि तक, न रुकेंगे न थकेंगे, बस बढते ही रहेंगे” विकास पुस्तिका का विमोचन किया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक ने राज्य निर्माण को विषम परिस्थितियों में बड़ी मुश्किल लडाइयां लड़ी है। गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने से इस पर्वतीय प्रदेश के विकास में तेजी आएगी। कहा गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाना उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी अमर शहीदों को नमन करते हुए समस्त राज्यवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।

इस मौके पर आयोजित पुलिस परेड में ध्वज को सलामी दी गई। छात्रों ने लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। विधान सभा उपाध्यक्ष एवं विधायक ने छात्रों को पुरस्कार एवं मिठाई बांटकर राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा सिंह पंवार, सांसद प्रतिनिधि हीरा प्रसाद गौड़, पूर्व जिपंस जगमोहन कठैत, पूर्व प्रमुख जानकी रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष खिलाप सिंह गुसाई, दिनेश गौड़, रामचंद्र गौड़, वीरेंद्र टम्टा, पृवी सिंह नेगी, डा. चैतन्य, हरेंद्र कंडारी, प्रेम संगेला, सोबन सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, उपजिलाधिकारी स्मृता परमार आदि थे। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर चौहान ने विधानसभा परिसर का निरीक्षण भी 

LEAVE A REPLY