पुलिस सब इंस्पेक्टर का बेटा बना इसरो में वैज्ञानिक; सुरजीत ने किया उत्तराखंंड का नाम रोशन।

0
157

देहरादून (संवाददाता) : पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर गिरिबर सिंह रावत के बेटे सुरजीत रावत का इसरो में वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है। देशभर के 40 सफल अभ्यर्थियों में सुरजीत का 33वें स्थान रहा। पुलिस अधिकारियों ने बेटे की सफलता पर दरोगा को बधाई दी है।

हमेशा ही पढाई में अब्बल सुरजीत ने कभी कोई कोचिंग नहीं ली, अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया। सुरजीत सेल्फ स्टडी कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मिसाल भी बने हैं।

मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी गिरिबर सिंह रावत के बेटे सुरजीत रावत ने ग्राफिक एरा में बीटेक करने के बाद गेट की तैयारी की। ऑल इंडिया स्तर पर सुरजीत ने 508वीं रैंक हासिल कर आइआइटी हैदराबाद में कम्युनिकेशन एंड सिंगल प्रोसेसिंग ट्रेड से एमटेक किया।

घर पर ही तैयारी करते हुए सुरजीत ने इसरो की परीक्षा दी। देशभर के करीब साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों में सुरजीत को सफलता मिली है। साक्षात्कार में 12 सदस्यीय टीम ने 40 अभ्यर्थियों को फाइनल किया है।

LEAVE A REPLY