देवभूमि से मिला विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर को गुरूमंत्र

0
83

देहरादून। संवाददाता। ऋषिकेश तीर्थनगरी को योग की राजधानी यूं ही नहीं कहा जाता है। यह बात भी कम ही लोग ही जानते होंगे कि 17 वर्ष बाद भारत को विश्वसुंदरी का ताज दिलाने वाली मानुषी छिल्लर के योग गुरु तीर्थनगरी से ही ताल्लुक रखते हैं। मानुषी के मिस इंडिया दिवा और फिर मिस वर्ल्ड के सफर में योग गुरु के रूप में ऋषिकेश के योगी अमृतराज का भी योगदान रहा।

हरियाणा में जन्मीं मानुषी छिल्लर ने बीती 18 नवंबर को बीजिंग में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में विश्व के 107 देशों की सुंदरियों को पछाड़कर यह ताज जीता। मानुषी को विश्व के सर्वोच्च मिल वर्ल्ड के ताज तक पहुंचाने के पीछे भारत की पौराणिक योग विधा का भी बड़ा हाथ रहा है। ऋषिकेश के योग गुरु योगी अमृतराज ने मानुषी को योग की ताकत का एहसास कराया।

योगी अमृतराज ने बताया कि मिस वर्ल्ड की तैयारी के दौरान उन्होंने नौ से बारह अक्टूबर के मध्य मुंबई जाकर मानुषी को योग व ध्यान का प्रशिक्षण दिया। योगी अमृतराज के मुताबिक मातृदेवरू, पितृदेवरू, अतिथिदेवरू, आचार्यदेवरू का भाव सफलता का सबसे बड़ा मूलमंत्र यह है।

 

LEAVE A REPLY