नेपाल चुनाव को लेकर धारचूला, बलुवकोट, झूलाघाट में झूलापुल सील; इन झूलापुलों में अब 27 नवंबर सुबह सात बजे के बाद ही आवाजाही शुरू हो पाएगी।

0
154

पिथोरागढ़ (संवाददाता) : 26 नवंबर को नेपाल में हो रहे चुनाव को देखते हुए भारत नेपाल सीमा को पिछले दो दिन बंद कर दिया गया है। धारचूला, बलुवाकोट, झूलाघाट झूलापुल सील कर दिए गए हैं। इन झूलापुलों में अब लोगों की आवाजाही बंद है। नेपाल के पश्चिमांचल दार्चुला जिले में 26 नवंबर को केन्द्रीय सभा व प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल के चुनाव हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारत नेपाल सीमा से लगे झूलाघाट, धारचूला और बलुवाकोट झूलापुल सील कर दिए गए हैं।

डीएम सी रविशंकर ने बताया कि जौलजीबी मेले को देखते हुए भारत और नेपाल के अधिकारियों ने शुक्रवार रात 10:29 बजे तक पुल को आवाजाही के लिए खुला रखने का निर्णय लिया था।बताया कि 24नवंबर को 10:30 बजे जौलजीबी पुल को भी सील कर दिया जाएगा। भारत नेपाल सीमा पर बने झूलापुलों में अब 27 नवंबर सुबह सात बजे के बाद ही आवाजाही शुरू हो पाएगी।

LEAVE A REPLY