स्व.पण्डित राम सुमेर शुक्ल के 102वें जन्म दिन समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री।

0
123

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को रामलीला मैदान, रूद्रपुर में तराई के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.पण्डित राम सुमेर शुक्ल जी के 102वें जन्म दिन पर आयोजित समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने स्व.शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए कहा कि तराई को बसाने में उनका अहम योगदान रहा है। सरकार स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो और उनके आश्रितों के सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है। सरकार उनके सम्मान मे कोई कमी नही आने देगी।

उन्होने कहा कि रूद्रपुर मेडिकल कालेज का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाया जायेगा तथा नजूल भूमि और वर्ग4 की भूमि पर मालिकाना हक देने के लिये सरल नीति बनायी जायेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश के चिकित्सालयों में चिकित्सको की तैनाती हेतु प्रभावी कदम उठाये जा रहे है।

किच्छा के विधायक श्री राजेश शुक्ला ने पण्डित राम सुमेर शुक्ल के जीवन परिचय पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत, समाज कल्याण मंत्री श्री यशपाल आर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, पूर्व सांसद श्री बच्ची सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, रामपुर कारखाना के विधायक श्री कमलेश शुक्ला, विधायक श्री पुष्कर सिंह धामी, श्री राजकुमार ठुकराल, डाॅ.प्रेम सिंह, मेयर श्रीमती सोनी कोली, जिलाध्यक्ष श्री शिव अरोरा सहित जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल, एसएसपी डाॅ.सदानंद दाते आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY