कांग्रेस की गब्बर सिंह टैक्स जुमलेबाजी पर मोदी का पलटवार, बोले-नए अर्थशास्त्री का ग्रांड स्टुपिड थॉट

0
73

मोरबी(एजेंसीज) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात चुनाव में प्रमख मुद्दा बने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बता कर उनकी सरकार पर हमला करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आज एक नए अंदाज में जवाबी वार करते हुए कहा कि इस कर प्रणाली को लेकर कई नए अर्थशास्त्री ( गांधी) ग्रांड स्टुपिड थॉट (भारी बेवकूफी वाला विचार) व्यक्त कर रहे हैं। मोदी ने यहां चुनावी सभा में कहा, ‘मैं हैरान हूं कि कई नए अर्थशास्त्री और बुद्धिमान लोग जिन्होंने जिंदगी भर जनता की तिजोरी पर डाका मारा हो, उन्हें डाकुओं के सिवाय कुछ याद नहीं आता। इसलिए आज एक नया ग्रांड स्टुपिड थॉट यानी जीएसटी की बात हो रही है।’

उन्होंने कहा कि ये गरीब की बात करते हैं और चाहते हैं कि नमक, जूते, सस्ते कपड़े और सामान्य लोगों के जरूरत की चीजों पर 18 प्रतिशत कर लगा दिया जाये और शराब, कैंसरकारक सिगरेट, महंगी गाडिय़ों जैसी चीजों को सस्ता कर दिया जाए। इन पर कर 28 से घटा कर 18 प्रतिशत कर दिया जाये। इस ग्रांड स्टुपिड थॉट से बड़ी गरीब विरोधी बात क्या हो सकती है। मोदी ने कहा कि जीएसटी के बारे में सरकार के फैसलों में छोटी बड़ी चूक रह गई हो तो जनता के कहने पर इसे बदल दिया जाएगा। मोरबी के सिरामिक उद्योग के मामले में भी दर घटा दिया गया।

LEAVE A REPLY