गुजरात चुनाव में कांग्रेस की मुस्लिमों से अपील-एक दिन वोट करो, 5 साल दादागिरी चलेगी

0
102

अहमदाबाद (एजेंसीज) : गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है। यहां राजनीतिक दल भाजपा को हराने और जीत हासिल करने के लिए मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में सारी हदें पार करने लगे हैं। इसी कड़ी में गुजरात में वाग्रा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुलेमान भाई की मौजूदगी में मुसलमान मतदाताओं से अपील की गई कि बस एक दिन वोट करें और पांच साल दादागिरी चलेगी।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। पात्रा ने लिखा है कि गुजरात में वाग्रा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुलेमान भाई की मौजूदगी में मुसलमान मतदाताओं से अपील की गई कि बस एक दिन वोट करें और पांच साल दादागिरी चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सही कहा था कि कांग्रेस समाज को बांटना चाहती है।

सुलमान पटेल का नाम कांग्रेस की पहली सूची में आगामी चुनाव के लिए जारी किया गया था। राज्य में चुनाव के लिए नेता जनसभा आयोजित कर, इंटरनेट पर ऑडियो, वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से प्रचार में जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY