पाक को दोस्त चीन का जोर का झटका, आर्थिक गलियारे के लिए फंड रोका

0
74

इस्लामाबाद (एजेंसीज): आतंकवादी संगठनों के पोषण पर पाबंदी न लगाने पर अमेरिका से सर्जिकल स्ट्राइक की चेतावनी सुन चुके पाकिस्तान को उसके दोस्त चीन ने जोरदार झटका दिया है। चीन ने उन परियोजनाओं के लिए फंडिंग रोक दी है जोकि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से जुड़ी हैं।

पाकिस्तानी समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक चीन सरकार अगर फंड रोकने के फैसले को अमलीजामा पहनाती है तो पाकिस्तान नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अरबों डॉलर की सड़क परियोजनाएं या तो रुक जाएंगी या फिर कम से कम 3 परियोजनाएं लेट हो जाएंगी। फंड रोकने के फैसले पर चीनी अधिकारी विचार विमर्श करेंगे और नई गाइडलाइंस जारी कर सकते हैं। आर्थिक गलियारा परियोजना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के हिस्से से भी गुजरेगी।

इस परियोजना के जरिए चीन का शिनजियांग इलाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से जुड़ेगा। चीन द्वारा फंड रोके जाने के कारण जिन रोड परियोजनाओं पर असर पड़ेगा उनमें 210 किलोमीटर लंबा डेरा इस्माइल खान-झोब रोड 81 अरब की लागत से बन रहा है।

LEAVE A REPLY