सरकार ने निभाया अपना वादा; विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन पास किया तबादला एक्ट

0
104

ठीक साढ़े पांच बजे यह एक्ट पास हुआ। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ही सदन ने इसका स्वागत किया। राज्य के कर्मचारी और खासकर शिक्षक तबादला कानून बनाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे थे।

गैरसैण (संवाददाता) : त्रिवेन्द्र सरकार ने अपना वादा करते हुए गैरसैंण में चल रहे शीतकालीन विधानसभा सत्र के पहले दिन ही तबादला कानून पर पास कर दिया है। तबादला कानून राज्य की राजनीति को प्रभावित करने वाले बड़े मुद्दों में शामिल रहा है।

इस साल मार्च में सत्ता संभालने के बाद ही भाजपा ने साफ कर दिया था कि वह  इस महत्वपूर्ण मुद्दे को ठंडे बस्ते में नहीं रहने देगी। इस कानून के प्रस्ताव को प्रवर समिति ने 15 जून को विधानसभा के पटल पर रख दिया था। पर, विपक्ष सरकार की मंशा पर किंतु-परंतु करता आ रहा। आखिरकार गैरसैंण सत्र के पहले दिन ही इस एक्ट पर मुहर लग गई।

ठीक साढ़े पांच बजे यह एक्ट पास हुआ। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ही सदन ने इसका स्वागत किया। राज्य के कर्मचारी और खासकर शिक्षक तबादला कानून बनाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे थे।

LEAVE A REPLY