डीडीहाट और धारचूला के बाद पिथौरागढ़ में बादल फटा

0
162

पिथौरागढ़। संवाददाता।

प्रदेश में मानसून के बाद आमजन को मुश्किलों से निजात मिलने में थोड़ा समय जरूर लगेगा। कुमाऊं के पिथौरागढ़ में डीडीहाट और धारचूला तहसील में तीन स्थानों पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इससे दो दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि तीन पैदल पुलिया बह गईं।

इसके अलावा खेतों में मलबा आने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। दो स्थानों पर करीब दो दर्जन परिवारों को सरकारी स्कूलों में शरण दी गई है। प्रशासन की ओर से इन परिवारों को जरूरी सामान भी मुहैया कराया जा रहा है। ग्रामीणों को अब सरकार से ही आस है, क्योंकि उनके घर बरसात में बह चुके हैं। वहीं अभिभावकों को अपने छोटे बच्चों की परवरिश की चिंता सता रही है।

LEAVE A REPLY