बर्षा तथा बर्फवारी के कारण केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित; आज भी होगी बर्षा व बर्फवारी

0
109

गोपेश्वर (चमोली) :  बीती रात से हो रही बारिश के चलते समूचे उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। वहां स्थिति यह है कि बर्फ को पिघला कर पानी का उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा बदरीनाथ व औली में भी बर्फ की चादर बिछ गई है। रुद्रनाथ, अनुसूया देवी, पाणा-ईराणी, डुमक कलगोठ के साथ ही घाट तथा देवाल ब्लाक के उच्च हिमालयी क्षेत्रों व दूधातोली में भी मौसम की पहली बर्फ बारी हुई।

उधर गंगा और यमुना घाटी के दर्जनों गांवों ने बर्फ की सफेद चाद ओढ़ ली है,जिससे ऐसे सभी गांवों को जिला मुख्यालय समेत आस-पास के क्षेत्रों से संपर्क कट गया है। देहरादून। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है जबकि ऊंचाई वाले स्थानों पर फिर हिमपात होगा। राजधानी व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी संभव है। 

LEAVE A REPLY