कर्नाटक में RSS कार्यकर्ता की हत्या के बाद दो समुदायों में हिंसक झड़प, हालात बेकाबू

0
87

बेंगलुरू  (एजेंसीज) : कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ जिले के सिरसी में दो समुदायों में हिंसक झड़प होने के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। विश्व हिन्दू परिषद और अन्य हिन्दूवादी संगठनों के लोग संघ कार्यकर्ता की हत्या पर विरोध-प्रदर्शन निकाल रहे थे तभी उनकी पुलिस से झड़प हो गई। मामला काफी बढ़ गया और इस बीच एक धार्मिक स्थल में तोडफ़ोड़ करते हुए उसके पीछे बनीं दुकानों में आग लगा दी गई। एक बाइक सवार को उतारकर उसकी बाइक जला दी गई। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिस संघ कार्यकर्ता की हत्या की गई है उसका नाम परेश मेस्टा है जोकि कुछ दिनों से लापता था।

शुक्रवार (1 दिसंबर) को उसकी लाश शहर में झील के पीछे मिली थी। इससे हिन्दूवादी संगठनों के लोगों में गुस्सा है। इस घटना से नाराज बीजेपी नेताओं ने मंगलवार को राजभवन मार्च निकाला था। गांधी मूर्ति से राजभवन मार्च करने वाले बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल वैजूभाई वाला को युवा कार्यकर्ता परेश मेस्टा की हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने का निर्देश राज्य सरकार को देने के लिए एक ज्ञापन सौंपा।

LEAVE A REPLY