नेपाल के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकता

0
79

देहरादून। संवाददाता। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बुधवार को न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में नेपाल के कंचनपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की।कंचनपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केसीसीआई) के प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष सुरेश रावल ने जानकारी दी कि दो फरवरी 2018 से परेड ग्राउंड देहरादून में इंडो-नेपाल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा।

यह ट्रेड फेयर एक सप्ताह तक चलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को इस ट्रेड फेयर के उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ट्रेड फेयर के आयोजन का स्वागत किया और बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल की संस्कृति में काफी समानताएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेड फेयर के आयोजन से भारत और नेपाल के व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे।

 

LEAVE A REPLY