दून के इन क्षेत्रों में गंदा पानी पीने को लोग मजबूर

0
89

देहरादून। संवाददाता। दून शहर के कुछ क्षेत्रों में पुरानी पाईप लाईन के चलते लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। विशेषज्ञों की माने तो ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पीने के पानी में सुक्ष्म कड़ आ रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से इस तरह के पानी की शिकायत आ रही है। पेयजल निगम को इस बाबत सूचित किया गया है। मगर निगम अधिकारी एक्शन लेने को तैयार नहीं है। वहीं कुछ क्षेत्रों में पानी की पाईप लाईन काफी पुरानी होकर टूट चुकी हंै। जिस वजह से जंक वाला पानी क्षेत्रों में आ रहा है। खुड़बुड़ा मोहल्ला, चुक्खुवाला में पीने के पानी ज्यादा दूषित हो चला है। जल संस्थान के अधिकारियों को फोन और प्रत्यक्ष तौर पर शिकायत दी गई मगर कोई हल होता नहीं दिख रहा है।

LEAVE A REPLY