ऑस्‍ट्रेलिया के जाने माने इमाम मोहम्‍मद ताहिदी ने कहा-अगर मैं भारत आया तो इमर्जेंसी छुट्टी पर मक्‍का चले जाएंगे कट्टर मुल्‍ला

0
109

ऑस्‍ट्रेलिया में इमाम ताहिदी नाम से एक फाउंडेशन है, जिसके इमाम ताहिदी प्रमुख हैं। उन्‍हें कट्टर इस्‍लाम के खिलाफ अभियान चलाने के लिए जाना जाता है। वह इस्‍लाम पर उपदेश देने के लिए दुनिया भर में भ्रमण करते रहते हैं। अब लगता है कि उनकी भारत आने की इच्‍छा है।

नई दिल्‍ली : अपने बयानों को लेकर अक्‍सर मुस्लिम इमामों के निशाने पर रहने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के जाने माने इमाम मोहम्‍मद ताहिदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार अपने ट्वीट्स को लेकर। उन्‍होंने एक के बाद एक कुछ ऐसे ट्वीट्स किए हैं, जिससे कट्टर मुल्‍ला-मुस्लिम तिलमिला सकते हैं। एक ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है, ‘अगर मैं भारत आया तो वहां के कट्टरवादी मुल्लाओं को इमर्जेंसी छुट्टी पर मक्का जाना पड़ जाएगा।’

ताहिदी के ट्वीट्स से प्रतीत होता है कि वह भारत आना चाहते हैं। उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा है, ‘क्या भारत में लोग मुझे जानते हैं, अगर मेरा यह ट्वीट जनवरी से पहले 10 हजार बार रीट्वीट हो गया तो मैं 2018 में भारत आऊंगा।’

इमाम ताहिदी कट्टर इस्‍लाम के खिलाफ हैं

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया में इमाम ताहिदी नाम से एक फाउंडेशन है, जिसके इमाम ताहिदी प्रमुख हैं। उन्‍हें कट्टर इस्‍लाम के खिलाफ अभियान चलाने के लिए जाना जाता है। वह इस्‍लाम पर उपदेश देने के लिए दुनिया भर में भ्रमण करते रहते हैं। अब लगता है कि उनकी भारत आने की इच्‍छा है।

ताहिदी इमामों के निशाने पर अधिकतर इस वजह से आए हैं, क्‍योंकि वह दुनिया में कहीं भी होने वाले आतंकी हमलों के लिए उन्‍हें कोसते हैं। वह मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले बुर्का की भी आलोचना कर चुके हैं। इसको लेकर उन पर हमला भी हो चुका है। घटना पिछले महीने मेलबर्न में हुई। उनकी कार में घुसकर कुछ मुस्लिम युवकों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। ताहिदी शरिया कानून के भी खिलाफ हैं। कई वैश्विक मंचों से वह इस कानून को अपनाने वाले देशों की खुलेआम आलोचना कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY