गृहस्थ आज तो सन्यासी कल मनाएंगे कृष्णजन्मोत्सव

0
277

देहरादून। संवाददाता। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव देशभर में कहीं आज तो कहीं 15 अगस्त के दिन मनाया जा रहा है। खास बात ये है कि 14 अगस्त को ग्रहस्थ कृष्णजन्मोंत्सव को मना रहे हैं। जबकी अगले दिन अखाड़े के सन्यासी आजादी के साथ ही कृष्ण भक्ति का आनंद लेंगे।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 14 और 15 अगस्त को मनाई जाएगी। 14 को गृहस्थ तो 15 को साधु-संत व्रत व पूजन-अर्चन करेंगे। भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 14 अगस्त की रात 7.46 बजे लगेगी। रात में ही अष्टमी का मान होने के कारण गृहस्थ उसी तिथि को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनायेंगे।
वाराणसी के प्रख्यात ज्योतिषी विमल जैन ने बताया कि अष्टमी तिथि 14 अगस्त को रात 7.46 बजे लगेगी। महानिशीथ काल का योग रात 11.41 से 12.25 बजे तक रहेगा। रात 12 बजे वृष लग्न में भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY