अल्मोड़ा। अग्निपथ योजना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को युवा अल्मोड़ा से पैदल तिरंगा यात्रा लेकर हल्द्वानी निकले। अल्मोड़ा से भारी संख्या में पहुंच युवा हल्द्वानी में धरने पर बैठेंगे। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने इस योजना के विरोध में 24 जून को देशभर में विरोध दिवस के रूप् में मनाने का निर्णय लिया है।
युवा क्रांति समिति के बैनर तले युवा लगातार अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं। विरोध में गुरूवार को चौघानापाटा में युवा एकत्र हुए। जिसके बाद युवा यहां से लोधिया, क्वारब, खैरना, भवाली, भीमताल, रानीबाग होते हुए पैदल हल्द्वानी पहुंचेंगे। जगह-जगह से युवा इसमें शामिल होंगे।
हल्द्वानी के युवा अग्निपथ के विरोध में धरने पर बैठेंगे। वहीं कुमाऊं के अन्य जिलों से भी युवाओं के हल्द्वानी पहुंचने की उम्मीद है। वैभव पांडे ने बताया कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए दमनकारी है। इसके विरोध में युवा हल्द्वानी में जाकर धरना देंगे।
अल्मोड़ा से इसकी शुरूआत की जा रही है। इस मौके पर भारी पुलिस बल भी मुस्तैद रहा।
कल देशभर में मनाएंगे विरोध दिवस
बाजपुरः संयुक्त किसान मोर्चा ने सेना में भर्ती की नई अग्निपथ के खिलाफ युवाओं के राष्ट्रव्यापी विरोध को समर्थन घोषित किया है। किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि केंद्र सरकार ‘जय जवान जय किसान’ के नारे की भावना को तहस-नहस करने पर तुली है, ऐसे में किसानों का कर्तव्य है कि वह जवानों के साथ इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो। इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा 24 जून को देशभर में विरोध दिवस मनाएगा। यह फैसला संयुक्त किसान मोर्चा की सात सदस्य कोऑर्डिनेशन कमिटी ने बुधवार को करनाल (हरियाणा) में हुई अपनी बैठक में लिया।
नो रैंक नो पेंशन योजना
देश का जवान वर्दीधारी किसान है। अधिकांश सैनिक किसान परिवार से है। सेना की नौकरी लाखों किसान परिवारों के मान और आर्थिक संबल से जुड़ी है। यह देश के लिए शर्म का विषय है की ‘‘वन रैंक वन पेंशन’’ के वादे के साथा पूर्व सैनिकों की रैली से अपना विजय अभियान शुरू करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब ‘‘नो रैंक नो पेंशन’’ की इस योजना को लाद दिया है।
राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन
24 जून को किसान ‘‘जय जवान जय किसान’’ के नारे के साथ सभी जिला, तहसील या ब्लॉक मुख्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सेना के सर्वोच्च कमांडर भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा की आगामी राष्ट्रीय बैठक तीन जुलाई रविवार को गाजियाबाद में तय की गई है। इस बैठक में मोर्चा के आगामी कार्यक्रम और संगठन संबंधी फैसले लिए जाएंगे। यह निर्णय डा दर्शन पाल हन्नान मौल्ला, जगजीत सिंह डल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, शिवकुमार शर्मा (कक्का), युद्ववीर सिंह, योगेंद्र यादव द्वारा लिया गया है।