उत्तराखंड की अल्मोड़ा जिला जेल रंगदारी कांड में पुलिस ने जेल में तैनात फार्मासिस्ट और बारबर को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने रंगदारी मांगने वाले कैदी कलीम को जेल में मोबाइल उपलब्ध कराए थे। चार दिन पूर्व आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ इस संबंध में सुराग लगे थे। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।जिला जेल से रंगदारी मांगे जाने के मामले में सात अक्तूबर को कोर्ट से रंगदारी कांड के आरोपी कलीम, महिपाल और चालक ललित भट्ट की 48 घंटे की पीसीआर पुलिस को मिली थी। तीनों से 48 घंटे तक पूछताछ करने के बाद आठ अक्तूबर को पुलिस ने तीनों को फिर से कोर्ट में पेश कर जेल में दाखिल कर दिया।पूछताछ में पुलिस को इस बात के साक्ष्य मिले की जिला जेल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात अंकुर चौहान निवासी ग्राम बौंगला थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार और बतौर बारबर काम करने वाले दुगालखोला अल्मोड़ा निवासी रहमान ने कलीम को जेल में दो फोन उपलब्ध कराए थे, जिनकी मदद लेकर कलीम जेल के भीतर से ही लोगों को रंगदारी के लिए फोन करता था। मोबाइल खरीदने के लिए कलीम के कहने पर उसके साथी कैदी महिपाल ने अंकुर चौहान को दस हजार और बारबर रहमान को चार हजार रुपये नगद दिए थे, जिसमें से दोनों ने डेढ़ से दो हजार रुपये कमाए।
एयरपोर्ट पर 13 मिनट तक फ्री रहेगी पार्किंग, कई दिनों से...
एयरपोर्ट पर प्राइवेट या वाणिज्यिक कार चालकों के लिए 13 मिनट तक पार्किंग फ्री रहेगी। कार चालक सवारी को छोड़कर या लेकर 13 मिनट...
Block title
फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए मेगा...
भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए मेगा डील को मंजूरी दे दी है। 63,000 करोड़ रुपये से अधिक...