अल्मोड़ा पुलिस कस्टडी से फरार कमल ने सीएचसी से निकाले रुपए, टैक्सी से हल्द्वानी की ओर निकला

0
90

अल्मोड़ा : पांच दिन तक पुलिस को छकाने के बाद भगोड़ा कमल सिंह मुख्यालय से पैसा निकाल, टैक्सी में बैठ आसानी से सबकी आंखों से ओझल हो गया है। आरोपित भगौड़े के हल्द्वानी भागने की संभावना जताई जा रही है। उसे पकड़ने के लिए अब अल्मोड़ा के साथ नैनीताल व उधमसिंह नगर की पुलिस भी सक्रिय हो गई है।

15 सितंबर को पेशी के दौरान हुआ था फरार
रंजिशन दुकान में आग लगाने, मोटरसाइकिल चोरी करने और बहनोई को मारने की धमकी का आरोपित कमल सिंह के हल्द्वानी पहुंच जाने की संभावना है। पुलिस टैक्सी वालों से भी पूछताछ कर रही है। आरोपित कमल सिंह बीते 15 सितंबर को कोर्ट पेशी के दौरान परिसर से हथकड़ी छुड़ाकर भाग गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला।

सीएचसी सेंटर से निकाले 1500 रुपए
बीते 17 सितंबर को आरोपित ने मुख्यालय के सीएचसी सेंटर से आधार कार्ड के जरिए 1500 रुपए निकाले। वह पैसे निकालते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। सीएचसी सेंटर वाले को शक होने पर उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद आस-पास के सीसीटीवी खंगाले गए। जिसमें आरोपित कमल सिंह साफ दिखाई दे रहा था। उसने कपड़े भी बदल लिए थे। पैसे निकालने के बाद आरोपित टैक्सी में बैठकर हल्द्वानी की ओर निकल गया। पुलिस के अनुसार उसके हल्द्वानी पहुंचने की संभावना है।

सीसीटीवी में फुुटेज हुई कैद
सीसीटीवी फुुटेज में दिखाई देने के बाद अब गांवों में उसकी खोजबीन फिलहाल रोक दी है। भगौड़े की फोटो आस-पास के जिलों को जारी कर दी गई है। अल्मोड़ा के साथ नैनीताल और उधमसिंह नगर की पुलिस भी उसकी खोजीबीन में जुट गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार सक्रिय है। अन्य जिलों की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा।

LEAVE A REPLY