अल्मोड़ा पुलिस को 20 घंटे बाद भी नहीं मिला कस्टडी से फरार शातिर का सुराग, बहन की प्रेमी की जान काे खतरा

0
97

अल्मोड़ा : उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस की कैद से फरार शातिर अपराधी कमल सिंह का 20 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग सका है। उस पर जिले के दन्यां क्षेत्र में रंजिशन दुकान में आग लगाने, बाइक चोरी जैसे अपराधों को अंजाम देने का आरोप है। इतना ही नहीं उसकी फरारी से बहन और उसके प्रेमी की जान को खतरा बढ़ गया है। इससे पुलिस की कार्यप्रणली भी खतरा बढ़ा गया है।

बीते चार सिंतंबर को दन्यां क्षेत्र में एक दुकान में अज्ञात ने आग लगा दी गई थी। वहीं क्षेत्र से एक बाइक भी चोरी हुई थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपित कमल सिंह ग्राम पोखरी दन्यां निवासी को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने रंजिश में दुकान में आग लगाई थी, वहीं अपने दूसरे साथी के साथ बाइक चोरी की थी। बीते मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद कमल को जेल भेज दिया था।

बहन की प्रेमी काे आया था मारने
कमल की शादीशुदा बहन क्षेत्र निवासी खट्टा नाम के व्यक्ति के साथ भाग गई थी। जिसके चलते कमल पर खून सवार था। बहन के प्रेमी को जान से मारने की फिराक में था। लेकिन बहन के प्रेमी को मारने के लिए वह वापस यहां पुलिस ने बड़ी घटना के अंजाम देने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व भी वह मोबाइल चोरी में जेल जा चुका है।

गुरुवार को पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार
गुरुवार को उसे पुलिस पेशी के लिए फिर से न्यायालय लाने पर वह पुलिस कार्मिकों को धक्का मार हथकड़ी समेत फरार होने में कामयाब हो गया था। देर रात तक पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी की। जगह – जगह चेकिंग की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय भी निरीक्षण करते रहे।

अन्य जिलों की पुलिस को भी सूचना दी गई। लेकिन पूरी रात बीतने के साथ 20 घंटे बाद अब तक भी बंदी का कहीं सुराग नहीं लग सका है। एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने बताया कि जगह-जगह संभावित इलाकों में दबिश दी जा रही है। फिलहाल बंदी का सुराग नहीं लगा है।

LEAVE A REPLY