अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जिले में गुरुवार का दिन वाहन चालकों के लिए परेशानी भरा रहा। जिले के कुल 18 पेट्रोल पंपों में से ज्यादातर पंपों पर तेल समाप्त हो गया। जिला मुख्यालय में स्थित नगर में पांच पेट्रोल पंप में से चार पर पेट्रोल नहीं होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई।
बढती गर्मी के कारण लोग इन दिनों अपने परिवार के साथ पहाड़ों पर सैर के लिए निकले हैं। वहीं शादियों का सीजन भी होने के कारण नगर में वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है। इससे तेल की खपत भी बढ़ गई हैं। सुबह तक पेट्रोल पंपों पर वाहनों की भीड़ रही।
पेट्रोल पंपों पर एक टैंकर तेल दो दिन में समाप्त हो जा रहा है। वहीं लालकुआ से तेल का टैंकर आने में देरी इसका कारण बताया जा रहा है। अल्मोड़ा के चार पेट्रोल पंपों में गुरुवार को तेल नहीं होने से लोगों कि दिक्कतें बढ़ गईं। पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि देर शाम तक पेट्रोल का टैंकर पहुंच जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे ने बताया कि जिले के अल्मोड़ा एवं बाड़ेछीना के पंपों में तेल नहीं होने की सूचना पर पंप मालिकों को समय पर तेल मंगा लेने के निर्देश दिए गए हैं। पेट्रोल पंपों ने तेल के टैंकर मंगाए हैं जो शाम तक पहुंच जाएंगे।
अल्मोड़ा में पेट्रोल 95.49 पैसे प्रति लीटर
बीते दिनों केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी, जिसके बाद तेल के भाव कम हो गए थे। अल्मोड़ा में पेट्रोल 95.49 और डीजल 90.48 पैसे वहीं हल्द्वानी में पेट्रोल 94.42 पैसे और डीजल 89.55 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है 89.55 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।