अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में 24 अक्टूबर से शुरू होगी काउंसलिंग

0
82

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कालेज में नए सत्र की तैयारी तेज हो गई है। अब 24 अक्टूबर से काउंसलिंग शुरू होने जा रही है। हालांकि फिलहाल आनलाइन प्रक्रिया पहले से ही शुरू हो चुकी है। लेकिन निर्धारित तिथि पर कालेज पहुंच अभ्यर्थी प्रवेश के लिए प्रमाणपत्रों की जांच आदि करवा सकेंगे। इस दौरान कालेज को नया बैच मिलने मिल सकेगा।

नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने बीते दिनों अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के लिए मान्यता दी थी। प्रथम अनुमति पत्र के पहले नवीनीकरण के बाद अब कालेज में एमबीबीएस प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए 100-100 सीटों को मान्यता मिल चुकी है। जिसके साथ ही अब कालेज में नए सत्र की तैयारी शुरू हो गई है।

कालेज में एमबीबीएस प्रथम सत्र में राज्य कोटे से 85 और ऑल इंडिया कोटे से 15 कुल 100 सीटें हैं। जिनमें अब प्रवेश शुरू होने जा रहा है। बीते 11 अक्टूबर से काउसंलिंग के लिए अभ्यर्थी आवेदन और अन्य आनलाइन प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। अब काउंसलिंग यानी प्रमाणपत्रों की जांच शुरू होगी। 24 से 28 अक्टूबर तक आल इंडिया कोटे की 15 सीटों पर कालेज में काउंसलिंग होगी।

इस बीच छात्र कालेज पहुंच प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग करेंगे। जबकि 27 अक्टूबर से चार नवंबर तक राज्य कोटे की काउंसलिंग होगी। हालांकि दोनों कोटे की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी इन दिनों आनलाइन प्रक्रिया से आवेदन आदि कर रहे हैं। लेकिन निर्धारित समय पर कालेज में काउंसलिंग होने से प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा।

प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कालेज अल्मोड़ा ने बताया कि अब 24 से 28 अक्टूबर तक आल इंडिया और 27 अक्टूबर से चार नवंबर तक राज्य कोटे की काउंसलिंग होगी। इन दिनों आनलाइन प्रक्रिया चल रही है, अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए आवेदन समेत अन्य प्रक्रिया कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY