अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में राज्य कोटे की सीटों पर खुला प्रवेश का खाता, तीन दिन और बढ़ी काउंसलिंग की तिथि

0
66

अल्मोड़ा : सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल काॅलेज में राज्य कोटे की सीटों में प्रवेश का खाता खुल गया है। शुक्रवार को अवकाश के बीच भी चार अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पहुंचे। वहीं काउंसलिंग की तिथि बढ़ते हुए नौ नवंबर तक कर दी गई है। तीन अतिरिक्त दिन मिलने से छात्रों को इसका लाभ मिल सकेगा।

राज्य कोटे की हैं 85 सीटें
मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। काॅलेज में आॅल इंडिया कोटे की 15 और राज्य कोटे की 85 सीटों में प्रवेश होने हैं। पिछले माह आॅल इंडिया कोटे के बाद गुरुवार से राज्य कोटे की काउंसलिंग शुरू हो गई है। शुक्रवार को अवकाश के दौरान भी काॅलेज प्रशासन ने काउंसलिंग जारी रखी।

छुट्टी होने से पूरी नहीं हो सकी प्रक्रिया
दूसरे दिन देहरादून, अल्मोड़ा और अन्य जिलों से कुल चार अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए काॅलेज पहुंचे। अभ्यर्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी की। हालांकि अवकाश के दिन बैंक बंद होने से सभी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। लेकिन काॅलेज में राज्य कोटे की सीटों में प्रवेश का खाता खुला है।

नौ नवंबर तक होगी काउसंलिंग
इसके साथ ही राज्य कोटा काउंसलिंग की तिथि में भी बढ़ोतरी की गई है। पूर्व में तीन से छह नवंबर तक काउंसलिंग होनी थी। लेकिन अब तिथि बढ़ाते हुए नौ नवंबर कर दी गई है। अब नौ नवंबर तक अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पहुंच सकेंगे। वहीं रविवार के अवकाश में भी प्रक्रिया की जाएगी।

LEAVE A REPLY