अल्मोड़ा : सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम 25 नवंबर तक घोषित हो जाएंगे। परीक्षा परिणामों की तिथि घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं को छात्रसंघ चुनाव भी जल्द होने की उम्मीद जगी है। अगर सब ठी रहा तो दिसंबर प्रथम सप्ताह तक छात्र संघ चुनाव हो सकते हैं।
सोबन सिंह जीना परिसर में पिछले दो वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए है। चुनाव करने की मांग को लेकर छात्र अनेक बार आंदोलन भी कर चुके है। लेकिन चुनाव की तिथि अभी तक घोषित नही की गई है। विगत दिनों अल्मोड़ा में उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा था कि परीक्षा फल घोषित होते ही चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को तय करना है। इसके लिए परीक्षाफल घोषित किए जाने आवश्यक हैं।
वहीं अब शासन से विश्वविद्यालय को 25 नवंबर तक परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वही सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षाफल घोषित होने के बाद दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में छात्र संघ चुनाव कराने की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं। शासन से मिली तिथि के अनुसार विवि ने 25 नवंबर तक परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए कार्रवाई भी तेज कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक एसएसजे विवि अल्मोड़ा प्रो. सुशील कुमार जोशी ने बताया कि शासन स्तर से 25 नवंबर तक परीक्षा परिणामों को घोषित करने को कहा गया है। इसके लिए जांची गई उत्तरपुस्तिकाओं को मंगाकर अंक चढ़ाए जा रहे हैं। शासन से मिले निर्देशो के अनुसार जल्द परीक्षा परिणामो को घोषित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।