देहरादून। उत्तराखंड में पांच दिन बाद दो और जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है। दोनों हरिद्वार जिले के हैं। एक संक्रमित लक्सर क्षेत्र के बहादरपुर और दूसरा भगवान के मानकपुर माजरा से है। दोनों को गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों क्षेत्रों को सील भी कर दिया है।
– अल्मोड़ा के एक एटीएम में लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली। जिसमें लोग रुपए जमा करने के अलावा पासबुक में एंट्री कराने के लिए पहुंचे और लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया।
– रानीखेत में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सील कुरेशियन मोहल्ला, सुदामापुरी और लोअर खड़ी बाजार के लोगों के सम्मुख अब नकदी का संकट खड़ा हो गया है, हालांकि प्रशासन की और से राशन की व्यवस्था की जा रही है। लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। बैंक और एटीएम सील एरिया से बाहर हैं। लोग नकदी के लिए परेशान हैं, सील एरिया के लोगों ने बताया कि ग्रामीण बैंक द्वारा एटीएम वेन सील एरिया में भेजी गई थी। लेकिन दूसरे बैंकों के उपभोक्ता को इसका लाभ नहीं मिल रहा। प्रशासन का कहना है कि इस समस्या का समाधान किया जाएगा।