उत्तराखंडः अल्मोड़ा भी हुआ कोरोना मुक्त, 28 दिन से नहीं आया कोई नया मामला

0
260

देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर भी है। जनपद पौड़ी के बाद अब अल्मोड़ा भी कोरोना मुक्त हो गया है। यहां अभी तक एक जमाती कोरोना संक्रमित पाया गया था, जो कई दिन पहले ठीक हो चुका है। 28 दिन से यहां कोई नया मामला भी नहीं आया है।

जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत में बीती छह अप्रैल को पूर्णिया बिहार निवासी एक जमाती कोरोना संक्रमित पाया गया था। वह अर्से से यहां रहता है। यह व्यक्ति 14 मार्च को जमात में शामिल होने दिल्ली गया और 16 मार्च को वापस लौटा। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आने के बाद 19 मार्च को उसे क्वारंटाइन किया गया था। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसका बेस अस्पताल अल्मोड़ा में इलाज चला।

जमाती के निवास स्थान कुरेशियन मोहल्ला सहित इससे लगे सुदामापुरी और लोअर खड़ी बाजार को प्रशासन ने सील कर दिया था। जमाती के अन्य तीन साथियों का भी टेस्ट कराया गया, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। बहरहाल कोरोना संक्रमित यह जमाती कई दिन पहले स्वस्थ हो गया है।

इसके बाद से जनपद अल्मोड़ा में कोरोना का कोई और मामला भी नहीं आया है। इससे पहले जनपद पौड़ी कोरोना मुक्त हो चुका है। यहां 39 दिन से कोई नया मामला नहीं है। इसके अलावा हरिद्वार में 15 और नैनीताल में नौ दिन से कोई नया मामला नहीं है। उत्तराखंड के सात पर्वतीय जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में अभी तक कोरोना का एक भी केस नहीं आया है।

LEAVE A REPLY