उत्तराखंड में तापमान बढ़ने के साथ ही जंगलो की आग ने अपना तांडव मचना शुरू कर दिया

0
181
उत्तराखंड में तापमान बढ़ने के साथ ही जंगलो की आग ने अपना तांडव मचना शुरू कर दिया है जहां टिहरी टिहरी जिले के बालगंगा रेंज  के पास के जंगल भीषण आग की चपेट में आ गए आग धीरे धीरे एक कालेज तक पहुंच गयी  जिससे छात्रों सहित अध्यापकों में हड़कम्प मच गया आनन फानन में दमकल कर्मियों को सूचना दी गयी समय पर मौके  पर पहुँचकर दमकल कर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।
 
यही हाल बागेश्वर जिले में भी है जहां आग रियायशी इलाकों की ओर रुख कर रही है लाखों की वन सम्पदा जल कर खाक हो चुकी है।  बागेश्वर जिले के तमाम जंगल धधक कई दिनों से रहे हैं।  लोगों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। वहीं जंगलो में आग से वातावरण में धुंआ फैल गया है। बीमार, अस्थमा, बच्चे और बुजुर्गों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है।

 

चमोली के अधिकांश जंगलों में लग रही है आग आग से हो रहा है लाखों की वन संपदा का नुकसान हो चूका है चमोली के अधिकांश हिस्से इस समय भीषण आग की चपेट में है।
अल्मोड़ा जिले के  जंगल भी  लगातार आग की चपेट में दिखाई दे रहे हैं ऐसे में आग इतनी भयानक होती जा रही है कि अब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है और यह आग अब रिहायशी इलाकों तक पहुंचने लगी है वन विभाग और सरकार ने अगर  जल्द ही इस और ध्यान नहीं दिया तो उत्तराखंड के जंगल जल्द ही राख में तब्दील होते हुए नजर आएंगे ।

LEAVE A REPLY