अल्मोड़ा। संवाददाता। केंद्रीय खेल राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने उत्तराखंड में बड़ा स्पोर्ट्स कैंप शुरू करने की बात कही है। अल्मोड़ा में युवा सम्मेलन ‘मेरे युवा, मेरी शान’ को संबोधित करते हुये केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है। बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र को इस संबंध में तीन प्रस्ताव भेजे हैं। इन पर विचार किया जा रहा है।
गुरुवार को अल्मोड़ा के उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी में उत्तराखंड सरकार से आयोजित युवा सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री रिजिजू युवाओं से रूबरू हुये। उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर उत्तराखंड में बड़ा स्पोर्ट्स सेंटर शुरू हो जायेगा। केंद्रीय राज्यमंत्री रिजिजू ने कहा कि सरकार के स्तर पर खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
बताया कि खेलो इंडिया के तहत प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को निःशुल्क सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिये खेलने वाले टॉप खिलाड़ी उनसे कभी भी सीधे मिल सकते हैं।