अल्मोड़ा। महासंकट की इस घड़ी मेंमित्र पुलिस का मानवीय चेहरा भी उजागर हो रहा है। लेकिन अबकी मानवसेवा के लिए सूत्रधार बने मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के एक सज्जन। उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ट्वीट कर एक विक्षिप्त के भटकने की सूचना दी। सीएम ने डीजीपी (कानून एवं अपराध) को ट्वीट किया। इधर एसएसपी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम कोरोना से जंग के बीच मैनपुरी से विक्षिप्त युवक को सकुशल को उसके द्वाराहाट स्थित गांव ले आई।
दरअसल, मैनपुरी निवासी केसी दुबे ने बीते दिनों सीएम त्रिवेंद्र को ट्वीट किया था। बताया कि उनके घर के पास कई दिनों से एक विक्षिप्त युवक घूम रहा। लॉक डाउन में वह उसे खाना दे रहे। हाथ में घाव होने पर इलाज कराया। दुबे के अनुसार पूछताछ में विक्षिप्त उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत, मजखाली, द्वाराहाट आदि स्थानों का नाम ले रहा था। विक्षिप्त ने कुछ मोबाइल नंबर भी बताए। तब सीएम ने डीजीपी अशोक कुमार को जल्द कदम उठाने को कहा।
अल्मोड़ा पुलिस का त्वरित कदम
बीती 30 मई को डीजीपी (कानून एवं अपराध) के ट्वीट कर कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने मीडिया सेल प्रभारी हेमा ऐठानी को संपर्क साधने का जिम्मा दिया। ताकि विक्षिप्त के बताए स्थानों के बाशिंदों से फोन के जरिये बात कर जानकारी जुटाई जा सके। मीडिया सेल प्रभारी ने वाट्सएप व संबंधित क्षेत्रों में विक्षिप्त का फोटो भेज पहचान का आग्रह किया। साथ ही उसके बताए मोबाइल नंबरों पर संपर्क साधा तो एक नंबर मैनपुरी में भटक रहे दिमागी रूप से कमजोर युवक के पिता पूरननाथ का निकला। यहीं से राह आसान होती चली गई।
बीते वर्ष मार्च से था मैनपुरी में
कामा गांव बगवालीपोखर (द्वाराहाट ब्लॉक) निवासी पूरन नाथ ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र मनोज दिमागी रूप से अस्वस्थ है। दिल्ली, बरेली व सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय से उपचार भी कराया जा चुका है। मनोज बीते वर्ष मार्च में घर से मैनपुरी को निकला था। तब से उसका कुछ पता नहीं था। एसएसपी ने एसओ द्वाराहाट को टीम गठित कर मनोज को घर लाने के निर्देश दिए।
सोमवार देर रात पहुंचाया घर
बीती 31 मई को एसआई हरि राम व कांस्टेबल संतोष यादव मैनपुरी रवाना हुए। वहां सीएम को ट्वीट करने वाले केसी दुबे से संपर्क साधा। दुबे की मदद से तलाशने पर मनोज सड़क किनारे लेटा मिला। पुलिस बीती सोमवार की मध्यरात्रि विक्षिप्त मनोज को लेकर उसके गांव कामा पहुंची। युवक के परिजनों ने मित्र पुलिस तो खाकी ने मैनपुरीवासी केसी दुबे की पहल को मानवता के लिए बड़ा उदाहरण बताया।