कैंची से भवाली तक मार्ग खुला, हाईवे में फंसे 500 लोगों को सुरक्षित निकाला

0
121

बुधवार दोपहर बाद कैंची से भवाली तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यहां से अभी तक कुल 150 वाहनों में लगभग 500 पर्यटकों एवं यात्रियों को सुरक्षित निकाला लिया गया है।आपदा प्रबंधन सचिव एसए मुरुगेशन ने बताया है कि बुधवार को कहीं भी बारिश की कोई सूचना नहीं है। हमारी पहली प्राथमिकता सड़क खोलने को लेकर है। आज भी किसी अनहोनी की सूचना नहीं है। वहीं नैनीताल जिले में आपदा से 8342 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंहनगर जिले में ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से बात भी की।चंपावत जिले की ग्राम पंचायत दियूरी तोक बेलखेत में क्वेराला नदी पर स्थित झूला पुल की ओर जाने वाला रास्त टूट गया है। जिससे यहां बेलखेत सहित अन्य पांच-छह गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है।

LEAVE A REPLY