अल्मोड़ा : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की वरीयता सूची में 10 वीं रैंक व जिले में टाप-2 रही विशन सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कालेज भनोली की दीपिका खनी भविष्य में आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है। उन्होंने 500 में से 484 अंक यानी 96.8 फीसद अंक हासिल किए। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
दीपिका खनी ने बताया कि विद्यालयी शिक्षा से इतर उन्होंने चार से पांच घंटे नियमित पढ़ाई कर यह लक्ष्य हासिल किया। तीन भाई-बहिनों में दीपिका सबसे बड़ी है। छाेटी बहिन खुशी जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौंवी में पढ़ रही है। वहीं छोटा भाई मोहित खनी अमर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में रुदपुर में कक्षा पांच का छात्र है। दीपिका की रुचियों में चित्रकला के साथ ही पुस्तकें पढ़ना शामिल है।
दीपिका ने बताया कि उनका पसंदीदा विषय गणित है। पिता प्रकाश खनी पिछले 18 साल से दिल्ली में ट्रक चलाकर परिवार की आजीविका चला रहे हैं, तो मां प्रेमा खनी आदर्श गृहिणी हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल कर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
वर्तमान में दीपिका अपनी मां प्रेमा खनी के साथ आगे की बेहतर पढ़ाई के लिए रुद्रपुर शिफ्ट हो गई हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के साथ ही माता प्रेमा खनी तथा पिता प्रकाश खनी को दिया है। कहा कि राजकीय इंटर कालेज खूंट के हिंदी प्रवक्ता माधो सिंह बिष्ट ने भी समय-समय पर उन्हें पढ़ाई के लिए दिशा-निर्देशन दिया।