रानीखेत: किशोरी के यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार दिल्ली शासन में तैनात संयुक्त सचिव एवी प्रेमनाथ के अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लाक डांडाकांडा में स्थित प्लीजैंट वैली स्कूल और आलीशान आवास परिसर में गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा काटा। नायब तहसीलदार बालम सिंह के साथ तीखी तकरार हुई। लोगों का कहना था कि तहसीलदार नशे में थे। इस दौरान उन्हें निलंबित करने की मांग भी गई।
प्रदर्शनकारियों से धक्कामुक्की भी हुई। मामला गरमाया तो नायब तहसीलदार मौके से खिसक लिए। जिसके बाद लोगों ने परिसर में मौजूद महिला केयर टेकर का घेराव किया। माहौल बिगड़ने की आशंका में पुलिस पहुंच गई। बाद में नारेबाजी कर लोग धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी प्रेमनाथ की भूमि व संपत्ति की जांच पर अड़े रहे।
दिल्ली सचिवालय में संयुक्त सचिव एवी प्रेमनाथ का डांडाकांडा में प्लीजैंट वैली फाउंडेशन एनजीओ, आवास व स्कूल है। आरोप है कि चार माह पूर्व प्लीजैंट वैली स्कूल में किशोरी का शारीरिक शोषण व उत्पीड़न किया गया। पीड़िता अपनी मां के साथ अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मार्तोलिया व डीएम वंदना सिंह के पास पहुंची और व्यथा सुनाई। साथ ही शिकायत के बावजूद पटवारी पर मुकदमा न लिखने का आरोप लगाया।
डीएम के निर्देश पर पुलिस ने पास्को में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। रानीखेत कोतवाली पुलिस ने आरोपित संयुक्त सचिव प्रेमनाथ को विगत बुधवार को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया था। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। जांच एसएचओ रानीखेत नासिर हुसैन को सौंपी गई है। अभी धरना जारी है।