अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जिले के डांडा-कांडा में दिल्ली सचिवालय में तैनात संयुक्त सचिव एवी प्रेमनाथ के नाबालिग से दुष्कर्म मामले में क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक (आरएसआई) पर भी गाज गिरी है। आरएसआई काे अग्रिम आदेशों तक सोमेश्वर तहसील कार्यालय में अन्यत्र संबद्ध किया गया है।
एडीएम सीएस मर्तोलिया ने बताया दुष्कर्म पीड़िता ने क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक हेमंत कुमार पर रिपोर्ट दर्ज ना करने के आरोप लगाए थे। पीड़िता का कुछ समय पहले मजखाली स्थित प्लीजेंट वैली फाउंडेशन में दुष्कर्म हुआ था। दुष्कर्म दिल्ली सचिवालय में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत एवी प्रेमनाथ ने किया था। जिसकी शिकायत के लिए वह पटवारी गोविंदपुर के पास पहुँची थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया ने पूरे मामले की के जांच के आदेश दिए। आरएसआई का अन्यत्र स्थानांतरण या संबद्ध करने की संस्तुति की गई है। उन्हाेंने बताया कि एसडीएम की संस्तुति के आधार पर इस प्रकरण की जांच के लिए सोमेश्वर तहसीलदार को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने तहसीलदार को प्रकरण की गहनता से जांच कर तथ्यात्मक विस्तृत जांच आख्या 15 दिन के अंदर जिलाधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं प्रकरण में जांच गठित होने के चलते क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक हेमंत कुमार को अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से तहसील कार्यालय सोमेश्वर में संबद्ध किया गया है।
एडीएम ने एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई करते हुए राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र गोविंदपुर का कार्य मिलानी राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र के आरएसआई से संपादित करवाने के निर्देश दिए।